अयोध्या, 19 जनवरी . उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दलित, पिछड़ा के साथ अगड़ा वोट खासकर ब्राह्मण भी ट्रंप कार्ड है. इसको पाने की चुनौती सपा और भाजपा दोनों के सामने होगी. दोनों दल इसे साधने में जुटे हैं.
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा की तरफ से भी प्रत्याशी का ऐलान होते ही अब सपा और भाजपा के बीच ही सीधी लड़ाई नजर आ रही है. एक चुनावी आंकड़े के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में पासी बिरादरी के बाद सर्वाधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. इस वर्ग को अपने-अपने पाले में लाने के लिए भाजपा और सपा हाथ-पांव मार रही है.
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक राजीव श्रीवास्तव कहते हैं कि मिल्कीपुर विधानसभा में अभी तक की राजनीति देखें तो यहां पर अपर कास्ट का वोट बहुत महत्वपूर्ण है. उसमें भी इस चुनाव में सबसे ज्यादा ब्राह्मण मतदाता ट्रंप कार्ड साबित होगा. क्योंकि जितना वहां पासी समाज का वोट है, उतना ही करीब-करीब ब्राह्मण समाज का भी वोट बैंक है.
अवधेश प्रसाद को मित्रसेन के कारण यादव वोट बैंक पूरा नहीं मिलता था. इस वोट बैंक में बिखराव हो जाता था. मित्रसेन के बाद उनके बेटे आ गए. जिस संख्या में और जगह यादव वोट बैंक मिलता, यहां नहीं मिलता था. इसी कारण वह पासी के साथ अपर कास्ट को साधते रहे हैं. अगड़े वोट बैंक को उन्होंने साध रखा था. वह पासी, कुछ यादव और ब्राह्मण के कॉम्बिनेशन से जीतते आए हैं. 2017 में लहर के कारण भाजपा को जीत मिली थी. अगड़ा वोट बैंक भाजपा में शिफ्ट हो गया था. राजीव ने बताया कि यादव वोट बैंक को एक करने के लिए सपा मुखिया ने मित्रसेन के बेटे आनंद सेन को एक करने की कोशिश की है. अब देखना है कि वह कितना रंग लाता है.
उन्होंने बताया कि इस बार भी भाजपा के पासवान उम्मीदवार उतारने के कारण पासी वोट बैंक में बिखराव होगा. जीत के लिए अगड़ा वोट बैंक जरूरी है. वो जिधर चला गया, उसकी जीत सुनिश्चित है. इसी कारण इस वोट बैंक के लिए दोनों दलों ने ताकत झोंक रखी है.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो सपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक पवन पांडेय के जरिए ब्राह्मण वोट बैंक को गोलबंदी करने की ताकत लगाई है. भाजपा ने ब्राह्मण मतों को साधने के लिए महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय समेत अपने पुराने ब्राह्मण नेताओं को मोर्चे पर लगाया है.
पवन पांडेय का कहना है कि मिल्कीपुर विधानसभा में ब्राह्मण समाज एक तरफा साइकिल की ओर जा रहा है. क्योंकि जब से यह सरकार आई है, तब से इस समाज के साथ बहुत अत्याचार हुआ है. यह वर्ग पढ़ा-लिखा और अपना भला जनता है. इसी कारण वह समाजवादी पार्टी के साथ है. मिल्कीपुर में सपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे का कहना है कि समाजवादी पार्टी की जब भी यूपी में सरकार रही, तब गुंडे अपराधियों और माफियाओं को प्रदेश लूटने की आजादी थी. सपा पूरी तरह से परिवारवादी और जातिवादी है. इस पर जनता का भरोसा नहीं है. जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास को लेकर चलती है. यहां पर सबका सम्मान है. सपा ने मिल्कीपुर सीट से एक सांसद के बेटे को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने अपने एक साधारण कार्यकर्ता को उतारा है. यही अंतर इनकी सोच को दिखाता है.
समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान पर दांव खेला है. बसपा ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में बसपा का वोट किधर जाता है, इस पर भी सभी की नजरें रहेंगी. ज्ञात हो कि मिल्कीपुर में पांच फरवरी को मतदान होगा. आठ फरवरी को नतीजे आएंगे.
–
विकेटी/एएस