मुरैना में कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, हाईवे पर लगाया जाम

मुरैना, 29 जुलाई . मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की जान चली गई. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. जिसमें कांवड़िए सवार थे.

घटना मुरैना जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत देवरी घड़ियाल केंद्र के पास की है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी कांवड़िए, मुरैना के सिहोंनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सोमवार सुबह वह नेशनल हाईवे 44 से गुजर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी.

हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रॉली में सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक कांवड़िए घायल हो गए.

घटना के बाद गुस्साए कावंड़ियों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराने का प्रयास किया.

हालांकि, वह पुलिस के समझाने पर भी शांत नहीं हुए. इसके बाद पुलिस हंगामा कर रहे कांवड़ियों को पुलिस वैन में बैठाकर अपने साथ ले गई.

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा उन्होंने घायलों को थाना सिविल लाइन में स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, कांवड़िए भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे.

एफएम/केआर