वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ जुल्फिकार उल्लाह की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बेंगलुरु, 14 जुलाई . बेंगलुरु पुलिस ने वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ जुल्फिकार उल्लाह के खिलाफ केस दर्ज की है. उन पर चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ जुल्फिकार उल्लाह पर चार करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है. वक्फ बोर्ड के मुख्य लेखा अधिकारी अहमद अब्बास की ओर से ये एफआईआर दर्ज कराई गई है.

एफआईआर के अनुसार, साल 2016 में वक्फ बोर्ड के सीईओ रहते जुल्फिकार उल्लाह ने भारतीय बैंक की बेंसन टाउन बाजार ब्रांच से कोलार ब्रांच में गलत तरीके से चार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.

एफआईआर के अनुसार, कलबुर्गी में एक दरगाह के विकास कार्य के लिए वक्फ बोर्ड को 2.29 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे और 1.79 करोड़ रुपये मुजाराई विभाग से वक्फ विभाग को ट्रांसफर किए गए थे. कुल मिलाकर वक्फ बोर्ड के बैंक अकाउंट में चार करोड़ रुपये आये थे. इसके बाद उस समय के सीईओ जुल्फिकार उल्लाह ने चार करोड़ रुपये को अवैध तरीके से ट्रांसफर कर लिये थे.

पीएसके/