नोएडा, 2 मई . शुक्रवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव और फिसलन ने हालात और बिगाड़ दिए. इसका सीधा असर लोगों के दफ्तर जाने के समय पर पड़ा. जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही, जिससे हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे रहा, जहां कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया. एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई और वाहन रेंगते नजर आए. दलित प्रेरस्थल के सामने भी ट्रैफिक की स्थिति बेहद खराब रही. वहां पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे स्थानीय लोग और ऑफिस जाने वाले यात्री घंटों तक फंसे रहे. कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी वाहनों की संख्या बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई.
दिल्ली से नोएडा की ओर आने-जाने वाले लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई इलाकों, जैसे बिसरख, ईकोटेक, और टेक जोन में भी जाम की स्थिति देखने को मिली. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और ट्रैफिक को डायवर्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
हालांकि, भारी वाहन और जलभराव की वजह से जाम खुलवाने में परेशानी आ रही है. दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सामान्य से दोगुना समय लग रहा है. कुछ लोगों ने तो मेट्रो या बाइक का सहारा लिया, जबकि कई लोग समय पर दफ्तर नहीं पहुंच सके. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी हो तभी यात्रा करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर और दबाव पड़ सकता है.
–
पीकेटी/एएस