![]()
New Delhi, 13 नवंबर . उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिहार चुनाव के परिणाम से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा कि एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बनाएगा.
देहरादून में से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर दो चरण में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब परिणाम की बारी है. हमें पूरा विश्वास है कि एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बनाएगा.
त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह बयान उस वक्त आया है, जब चुनाव परिणाम को लेकर एनडीए और महागठबंधन में अगली Government बनाने को लेकर अपने जीत के दावे किए जा रहे हैं. जहां राजद कार्यकर्ता तेजस्वी को अगला सीएम प्रोजेक्ट कर रहे हैं, वहीं जदयू कार्यकर्ता ने नीतीश कुमार को टाइगर बताया है.
भाजपा नेता राजू कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से Government बनाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति लोगों में विश्वास बरकरार है. महागठबंधन वाले भ्रम फैलाने की कोशिश करते रहे, लेकिन जनता ने नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर वोट किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे पहले भी जाते रहे हैं, इसमें नई बात नहीं है.
राजद नेता सुनील सिंह के उस विवादित बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर काउंटिंग में गड़बड़ी हुई तो बिहार को नेपाल-बांग्लादेश-श्रीलंका बना देंगे, इस पर भाजपा नेता ने कहा कि वो हमेशा ऐसी ही बात करते हैं. जहां वो जीतते हैं, वहां सब ठीक रहता है और जहां हारते हैं, वहां गड़बड़ होती है. उन्होंने अपनी हार कबूल कर ली है. अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखेंगे और जीत का जश्न मनाएंगे.
Patna की सड़कों पर Chief Minister नीतीश कुमार के पोस्टर पर कहा कि वे लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. उनके नाम पर बिहार की जनता ने भारी मतदान किया है.
–
डीकेएम/वीसी