![]()
Mumbai , 18 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा की चर्चित और खूबसूरत Actress त्रिशा कर मधु ने Tuesday को इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो गानों पर रील्स बनाकर पोस्ट की, जो अब फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रही है. वीडियो में वह डांस और अभिनय का जलवा बखूबी दिखा रही है. पहले वीडियो में वह साड़ी में ठुमके लगाती दिख रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वह गाड़ी में बैठकर अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों को अपना कायल बना रही हैं. इन पोस्ट्स ने social media पर उनके फॉलोअर्स का ध्यान खींचा और फैंस ने उनके अंदाज और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की.
पहले वीडियो में त्रिशा कर मधु ‘पतरे कमरिया बा’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह साड़ी पहने हुए ठुमके लगा रही हैं. उनकी डांस स्टेप्स और अदाएं देखने लायक हैं, जो गाने के म्यूजिक और बीट के साथ पूरी तरह मेल खा रही हैं. यह गाना शैलेन्द्र गौतम और शिवानी सिंह ने गाया है, जबकि इसके बोल राहुल खरवार ने लिखे हैं. म्यूजिक श्याम साइम का है और इसका कंपोजिशन भी राहुल खरवार ने किया है.
त्रिशा का यह वीडियो social media पर खूब देखा जा रहा है. उनके फैंस कमेंट सेक्शन के जरिए जमकर तारीफ कर रहीे हैं.
दूसरे वीडियो में त्रिशा कर ‘शीला हउ का’ गाने पर रील बनाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह एक गाड़ी में बैठी हुई हैं और अपने एक्सप्रेशन्स के जरिए से गाने की भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचा रही हैं. वीडियो में उनकी अदाओं और चेहरे के हावभाव ने गाने को और भी मजेदार बना दिया है. यह गाना चंद जी और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि इसके बोल मनु साहू ने लिखे हैं. म्यूजिक सतेन्द्र जी का है और इसका कंपोजिशन और मिक्सिंग गौरव रोशन ने किया है.
वीडियो में त्रिशा का स्टाइलिश और आकर्षक अंदाज दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है, और social media पर फॉलोअर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
–
पीके