अगरतला, 15 दिसंबर . त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को एक बार फिर अपने कर्तव्य से आगे जाकर लोगों के कल्याण के प्रति अपनी मानवीय प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया.
दक्षिणी त्रिपुरा के गोमती जिले के अंतर्गत उदयपुर में एक सरकारी समारोह से अगरतला लौटते समय मुख्यमंत्री को सिपाहीजाला जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर गोकुल नगर में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति दिखाई दिया.
इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया. इसके बाद वह अपनी कार से नीचे उतरे और फिर व्यक्तिगत रूप से स्थानीय निवासियों से सहायता मांगी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायल व्यक्ति को (मुख्यमंत्री के) काफिले के एक वाहन से तुरंत बिशालगढ़ के निकटतम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.”
मुख्यमंत्री साहा ने व्यक्तिगत रूप से बिशालगढ़ अस्पताल के डॉक्टरों से फोन पर संपर्क किया और उनसे सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार प्रदान करने का अनुरोध किया.
उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
उन्होंने स्थानीय निवासियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने संकट के दौरान घायल व्यक्ति की मदद की.
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का दोपहिया वाहन पहले एक कार से टकरा गया था और वह मुख्यमंत्री के काफिले के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले सड़क पर घायल पड़ा था.
बता दें कि डेंटल सर्जन से राजनेता बने साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “मैं घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और स्थानीय पड़ोसियों को उनकी सहायता के लिए आगे आने के लिए धन्यवाद देता हूं. इसके अलावा, मैं सभी लोगों से अधिक सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील करता हूं.”
इससे पहले अगरतला से 64 किलोमीटर दक्षिण में उदयपुर में मुख्यमंत्री ने सात परियोजनाओं की आधारशिला रखी और महारानी में गमरिया हाई स्कूल के नवनिर्मित दो मंजिला भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया.
–
पीएसएम/