अगरतला, 3 सितंबर . त्रिपुरा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य मंगलवार को माकपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक सुधन दास को हराकर राज्यसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है.
भट्टाचार्य को 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में 47 वोट मिले, जबकि दास को 10 वोट मिले.
संसद के उच्च सदन की एकमात्र सीट के लिए उपचुनाव मंगलवार को हुआ था और मतदान के तुरंत बाद मतों की गिनती की गई. उसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने नतीजों का ऐलान किया.
विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 33 सदस्य हैं, जबकि उसकी सहयोगी टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के 13 और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) का एक विधायक है.
विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने हालिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हिंसा का आरोप लगाते हुए मतदान से दूरी बनाए रखी.
बिप्लब कुमार देब के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है.
राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद भट्टाचार्य ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भाजपा के सहयोगी टीएमपी और आईपीएफटी के भी आभारी हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया से कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे राज्यसभा में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया. मैं त्रिपुरा के विकास और राज्य के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.”
भट्टाचार्जी को 25 अगस्त 2022 को त्रिपुरा राज्य भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
पिछले 36 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के वफादार सिपाही भट्टाचार्य ने पिछले साल बनमालीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
–
एकेएस/एकेजे