कोलकाता (Kolkata) . तृणमूल कांग्रेस ने मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवार सरला मुर्मू को बदलकर प्रदीप बास्के को उम्मीदवार बनाने का सोमवार (Monday) को फैसला किया. यह निर्णय मूर्मू को उनकी पसंदीदा सीट से कथित रूप से उम्मीदवार नहीं बनने के बाद उनके भाजपा में शामिल हो जाने की अटकलों के बीच लिया गया है. तृणमूल के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी किसी उम्मीदवार को किसी निर्वाचन क्षेत्र से ‘‘उसकी निजी इच्छा के अनुसार नहीं, बल्कि उसके जीतने की संभावनाओं’’ के आधार पर खड़ा करती है.
तृणमूल ने कहा, यह सूचित किया जाता है कि सरला मुर्मू के खराब स्वास्थ्य के कारण हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलना पड़ा. अब उनकी जगह प्रदीप बास्के इस निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ने वाले है. मुर्मू से इस संबंध में बात नहीं हुई. तृणमूल और भाजपा के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में ‘करो या मरो’ के जबरदस्त मुकाबले में किसी उम्मीदवार को बदलने का यह पहला मामला है.