![]()
कोलकाता, 25 नवंबर . पश्चिम बंगाल में एसआईआर पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में घुसपैठ को लाया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने Tuesday को प्रेसवार्ता कर कहा कि तृणमूल कोई पार्टी नहीं है, यह वोट बैंक पर आधारित संगठन है जो गैर-कानूनी वोटरों पर खड़ा है, जो ‘जिहाद का समर्थन’ कर रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि एसआईआर शुरू होने के बाद से पश्चिम बंगाल में नकली राशन कार्ड और गैरकानूनी वोटरों का मुद्दा सामने आया है. घुसपैठिए असली लोगों का राशन छीन रहे हैं यह ‘फूड जिहाद’ है. एसआईआर के सफल होने के बाद तृणमूल Government का अंत हो सकता है.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “कल, बंगाल में बहुत सारे चर्चित टीवी चैनलों ने बीएलओ को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बीएलओ नहीं मिला. यह बीएलओ नहीं है. यह टीएमसी का एक कैडर है जिसकी फिल्म मोइदुल आ रही है. वह टीएमसी प्राइमरी टीचर्स संस्था का संयोजक है.”
उन्होंने कहा कि आप देखिए, पश्चिम बंगाल Police के Governmentी संगठन, Police वेलफेयर एसोसिएशन ने लेडी Police की एक कॉन्फ्रेंस की. दीघा में एक टूरिस्ट स्पॉट है. Police वेलफेयर एसोसिएशन कोई पॉलिटिकल संगठन या एनजीओ नहीं है. यह पश्चिम बंगाल Government का एक मान्यता प्राप्त, रजिस्टर्ड, फंडेड, एफिलिएटेड संगठन है. यह Police की ओर से चलाया जाने वाला संगठन है.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भेजा है, जिसमें पक्षपाती Policeवालों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की गई है. यह कहते हुए कि वर्दी वाले लोग कह रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में फिर से ममता बनर्जी Chief Minister बननी चाहिए. इस तरह के Political बयान नहीं दे सकते हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली Police ने राज्य में लोकतंत्र के आखिरी निशान को भी खत्म कर दिया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उस कार्यक्रम में, बिजितस्व राउत नाम के एक Police इंस्पेक्टर, जो पश्चिम बंगाल Police वेलफेयर कमेटी के कन्वीनर भी हैं, ने विपक्ष के नेता की कुर्सी पर पर्सनल अटैक किया.
–
एसएके/डीएससी