‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रांची समेत कई शहरों में तिरंगा यात्रा, सांसद-विधायक भी हुए शामिल

रांची, 13 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत Wednesday को रांची सहित Jharkhand के कई शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. रांची में महानगर भाजपा की ओर से झांकियों के साथ निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

यह यात्रा मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प शुक्ला पार्क से शुरू होकर कचहरी चौक, शहीद स्मारक चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंची. India माता के रूप में सजी घोड़े पर सवार बालिकाएं आकर्षण का केंद्र रहीं. यात्रा में एनसीसी और एनएसएस के कैडेट और युवाओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए ‘India माता की जय’ के नारे लगाए.

बाबूलाल मरांडी ने तिरंगे को देश की आन, बान और शान का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह यात्रा वीर जवानों के सम्मान का माध्यम है. सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 10 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं और 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा.

खूंटी जिले के तोरपा में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व Union Minister अर्जुन मुंडा ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि तिरंगा न केवल स्वतंत्रता का प्रतीक है बल्कि देश की एकता और अखंडता का भी संदेश देता है. हजारीबाग शहर में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय के नेतृत्व में भव्य तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी, जिसमें पार्टी की जिला इकाई के वरिष्ठ नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Odisha के पूर्व Governor और Jharkhand के पूर्व Chief Minister रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया. उन्होंने social media पर संदेश जारी कर कहा कि वर्ष 2022 में Prime Minister के आह्वान पर शुरू हुआ यह राष्ट्रीय उत्सव अब घर-घर का उत्सव बन गया है. उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की.

एसएनसी/डीएससी