रांची, 15 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को समर्थन देने के लिए गुरुवार को झारखंड के पलामू और साहिबगंज में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, भाजपा के नेता-कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए.
पलामू जिला मुख्यालय में निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा’ की अगुवाई स्थानीय सांसद विष्णु दयाल राम, पांकी के विधायक कुशवाहा शशिभूषण प्रसाद मेहता, डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया और भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने की.
साहित्य समाज चौक से निकाली गई यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई छहमुहान चौक तक पहुंची. यात्रा में शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगा ले रखा था और भारत माता के जयकारे लगा रहे थे.
सांसद विष्णु दयाल राम ने इस मौके पर कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को आतंकियों ने जिस तरह निशाना बनाया, उसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पूरी दुनिया को यह बता दिया कि हम ऐसे कायराना हमलों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और इसके बाद हमारे साहसी-पराक्रमी जवानों ने आतंकियों के घरों में घुसकर उनके सीने पर वार किया है. सेना की कार्रवाई से देश का मान-सम्मान बढ़ा है. ‘तिरंगा यात्रा’ के जरिए हम सेना के जवानों तक अपनी यह भावना पहुंचाना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
इसके अलावा, साहिबगंज में भाजपा के पूर्व विधायक अनंत ओझा की अगुवाई में शहर के गांधी चौक से निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा’ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर यह यात्रा शहीद भगत सिंह चौक के पास संपन्न हुई.
पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना के शौर्य का बेमिसाल इतिहास बन गया है. हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर न सिर्फ आतंकवादियों के अड्डों को जमींदोज किया, बल्कि आतंकियों का साथ देने वाली पाकिस्तानी सेना को भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
–
एसएनसी/एबीएम