मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी से जनजातीय महिलाओं को मिलेगा रोजगार, दूर होगा कुपोषण : सांसद सुमेर सिंह सोलंकी

Bhopal , 9 जुलाई . Madhya Pradesh के जनजातीय क्षेत्रों में Government ने 66 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का फैसला लिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने Wednesday को कहा कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने से जनजातीय वर्ग की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और बच्चों का कुपोषण दूर होगा.

डॉ. सोलंकी ने कहा है कि राज्य Government ने धरती आबा योजना के अंतर्गत प्रदेश के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में 66 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रावधान किया है. इससे जहां एक ओर इन क्षेत्रों में कुपोषण कम करने में मदद मिलेगी, वहीं बहनों को रोजगार भी मिलेगा. Government ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्यकर्ता, सहायिका और सुपरवाइजर के पदों को भी मंजूरी दी है.

उन्होंने कहा है कि Prime Minister Narendra Modi जिन चार जातियों के कल्याण और सशक्तीकरण की बात करते हैं, Chief Minister मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य Government उनकी भलाई के लिए समर्पित है.

राज्यसभा सांसद ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के लिए Chief Minister यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये निर्णय गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के विकास और सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे. राज्य Government ने सिंचाई शुल्क चुकाने में असमर्थ रहे किसानों के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया है कि ऐसे किसानों से सिंचाई शुल्क न चुकाने पर ली जाने वाली दंड राशि और ब्याज नहीं लिया जाएगा. सिर्फ सिंचाई शुल्क की राशि ही ली जाएगी. Government के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ होगा और वे सिंचाई शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. Government ने यह योजना मार्च, 2026 तक के लिए लागू की है.

BJP MP सोलंकी ने कहा कि राज्य Government ने विभिन्न बिजली कंपनियों में 49 हजार से अधिक नियमित पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. Government के इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा बिजली कंपनियों की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा.

एसएनपी/एकेजे