मध्य प्रदेश: जबलपुर में बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय प्रतिभाओं का सम्मान

जबलपुर, 15 नवंबर . Madhya Pradesh की संस्कारधानी जबलपुर में जनजातीय वर्ग के नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें Prime Minister Narendra Modi का वर्चुअली उद्बोधन हुआ, वहीं जनजातीय वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

Prime Minister मोदी ने Saturday को Gujarat के नर्मदा जिले से राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह को संबोधित किया. इस समारोह का देशव्यापी सीधा प्रसारण किया गया. Madhya Pradesh के जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान Prime Minister मोदी के इस वर्चुअल संबोधन को सभी ने सुना.

Prime Minister मोदी ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में देश के विभिन्न अचंलों में जनजातीय वीरों और जननायकों ने आजादी के लिए अपना लहू बहाया. इन वीरों ने अपना त्याग किया, पर अंग्रेजों को चैन से बैठने नहीं दिया. स्वाधीनता संग्राम के उस प्रारंभिक काल में जनजातीय जननायकों ने जो योगदान दिया, उसे हम भुला नहीं सकते, पर इतिहासकारों और तत्कालीन Governmentों ने इनके योगदान को सिरे से नकार दिया. देश के स्वाधीनता संग्राम में जनजातियों का योगदान अतुलनीय है, अभूतपूर्व है. इसीलिए हमने यह बीड़ा उठाया है कि जनजातीय वीरों और जननायकों के बारे में आज की नई पीढ़ी को भी अवगत कराया जाए. हर साल 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन होता है. इस विशेष दिन को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के पीछे हमारी यही मंशा है कि जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया, हम सब उनके बारे में जानें, समझें, विचार करें और इन शूरवीरों के योगदान को श्रद्धानवत् होकर नमन करें.

कार्यक्रम में Governor मंगुभाई पटेल और Chief Minister मोहन यादव द्वारा विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले जनजातीय समुदाय के युवाओं, चित्रकारों और सिकल सेल एनीमिया पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हाल ही में सम्पन्न आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छतरपुर जिले की महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को एक करोड़ का चेक और प्रशस्ति-पत्र दिया गया.

अतिथियों द्वारा पद्मश्री अर्जुन सिंह धुर्वे, फुलझारिया बाई, उजियारो बाई, विक्रम अवॉर्डी रागिनी मार्को, सृष्टि सिंह तथा राज्‍य शासन के सहयोग से विदेश में अध्‍ययन करने वाले विद्यार्थी आशाराम पालवी एवं रवि मेड़ा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षा पास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समूह (पीवीटीजी) के चयनित 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनजातीय वर्ग के दो मेधावी विद्यार्थियों को महाराजा शंकर शाह और रानी दुर्गावती मेधावी पुरस्कार प्रदान किए गए.

Prime Minister मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि हमारी नीति और नीयत बिल्कुल साफ है, वंचितों को वरीयता देना. हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. देश के सभी जनजातीय वर्गों और समुदायों का समग्र कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Prime Minister ने विपक्ष पर जनजातीय वर्ग के हितों की उपेक्षा करने का जिक्र करते हुए कहा कि जनजातीय वर्ग छह दशकों तक उपेक्षित रहे. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की Government में पहली बार जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन किया गया. हमने इस मंत्रालय का बजट कई गुना बढ़ा दिया है. आज हम जनजातीय वर्ग की शिक्षा-दीक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और जनजातीय बहुल क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सहित हर दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आज देशभर में आयोजन हो रहे हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती से हमारी एकता और विविधता को मनाने के लिए India पर्व शुरू हुआ था. आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर यह India पर्व पूर्णता प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज काशी विश्वनाथ और महाकाल की चर्चा होती है. पिछले एक साल में देश में कई धामों का विकास हुआ है. कितने ही जनजातीय नायक-नायिकाओं ने आजादी की मशाल को आगे बढ़ाया. Madhya Pradesh के टंट्या भील जैसे अनेक नायकों ने आजादी के लिए अपार त्याग किया.

एसएनपी/डीकेपी