दिल्ली चुनाव 2025 : कालकाजी से ट्रांसजेंडर प्रत्याशी राजन सिंह ने की पद यात्रा, युवाओं के लिए प्ले ग्राउंड का वादा

नई दिल्ली, 1 फरवरी . दिल्ली की हॉट सीट कालकाजी से ट्रांसजेंडर प्रत्याशी राजन सिंह ने हाथों में बल्ला लेकर शनिवार को एक पद यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की.

राजन सिंह ने से बात करते हुए कहा कि वह अपने समाज के साथ कालकाजी में वोट मांगने आए हैं. उन्होंने चुनाव जीतने पर कालकाजी में युवाओं के लिए एक खेल का मैदान बनवाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि इस इलाके में आज तक कोई भी खेल का मैदान नहीं है. यहां के युवाओं के पास खेलने का कोई उचित स्थान नहीं है. पार्कों की हालत भी खराब है और रेहड़ी पटरी वाले लोगों के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शौचालयों का अलग से निर्माण हो और हमें हर क्षेत्र में आरक्षण मिले, जो अब तक हमें नहीं मिला है. हम सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहते हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट की गिनती हॉट सीट में है. मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रही हैं. आतिशी के अलावा, इस सीट से भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा भी मैदान में हैं.

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

पीएसके/एकेजे