बिहार में चुनाव से पहले 6 आईपीएस अधिकारियों और 26 डीएसपी का स्थानांतरण

Patna, 7 अगस्त . बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. इससे पहले बिहार Government ने Thursday को छह भारतीय Police सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया है. इसके अलावा, 26 Police उपाधीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है. इसकी अधिसूचना बिहार गृह विभाग ने जारी कर दी है.

गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी मो. मोहिबुल्लाह अंसारी को Patna नगर अनुमंडल Police पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 से हटाकर एसडीपीओ-2 विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, सहायक Police अधीक्षक, वैशाली शैलजा को अगले आदेश तक हिलसा (नालंदा) एसडीपीओ-1 के रूप में भेजा गया है.

इसी तरह संकेत कुमार को सारण से रोहतास (बिक्रमगंज) एसडीपीओ बनाया गया है तथा सहायक Police अधीक्षक, मुजफ्फरपुर गरिमा को सरैया के एसडीपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आईपीएस अधिकारी और बेगूसराय की सहायक Police अधीक्षक साक्षी कुमारी को बेगूसराय के बलिया का एसडीपीओ तथा दरभंगा की सहायक Police अधीक्षक कोमल मीणा को Patna के मसौढ़ी एसडीपीओ-1 की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अतिरिक्त बिहार Police सेवा के 26 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. यह बदलाव कानून-व्यवस्था के लिए बेहद अहम बताया गया है. इनमें विभिन्न जिलों के एसडीपीओ शामिल हैं.

अधिसूचना के मुताबिक, मुजफ्फरपुर (पूर्वी) एसडीपीओ सहरियार अख्तर को अपर Police अधीक्षक, बिहार Police अकादमी, राजगीर का दायित्व सौंपा गया है. सुनीता कुमारी को सीतामढ़ी के पुपरी एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह डुमरांव के बीएमपी 18 के Police उपाधीक्षक पोलस्त कुमार को बक्सर डुमरांव का एसडीपीओ बनाया गया है.

इसके अलावा, नव वैभव को Patna ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. जबकि, रामकृष्णा को कटिहार का साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है. इसी तरह राजेश कुमार को जमुई, झाझा के एसडीपीओ से हटाकर Police उपाधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर और प्रतीक्षारत विपिन कुमार को गया मुख्यालय- 2 का Police उपाधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा, कई एसडीपीओ के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है.

एमएनपी/एबीएम