पश्चिम रेलवे की ट्रेन सेवाएं बारिश और जलजमाव से प्रभावित, दो ट्रेन रद्द

Mumbai , 19 अगस्त . महाराष्ट्र की राजधानी Mumbai और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश और नालासोपारा से वसई रोड स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण पश्चिम रेलवे की दो ट्रेन को रद्द करना पड़ा है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारी बारिश से ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं हो पाया. इसलिए 19 अगस्त को चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन संख्या 59023 Mumbai सेंट्रल-वलसाड फास्ट पैसेंजर और ट्रेन संख्या 59040 वापी-Mumbai सेंट्रल पैसेंजर शामिल हैं.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जरूर प्राप्त करें. साथ ही रेलवे ने कहा है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही मौसम और ट्रैक की स्थिति सामान्य होगी, सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी.

पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन खतरे में पड़ सकता था.

वहीं, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में जारी भारी बारिश को देखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उन्होंने कहा, “भारी बारिश के चलते कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. Mumbai में बीते 24 घंटों में 350 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मीठी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया है.”

वीकेयू/एबीएम