महाकुंभ नगर, 8 जनवरी . महाकुंभ में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है. इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि महाकुंभ नगर में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. महाकुंभ की यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एडीजी भानु भास्कर ने कई अहम जानकारियां दी.
उन्होंने बताया कि महाकुंभ में यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. पुलिस ने प्रमुख स्नान पर्व और सामान्य दिनों के लिए यातायात योजना तैयार कर ली है. सारी कोशिश है कि महाकुंभ नगर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.
एडीजी भानु भास्कर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रमुख स्नान पर्व को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है. हमारी पूरी कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके से किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और सुरक्षित-सुगम स्नान करके सभी सुरक्षित वापस लौट सकें.
उन्होंने बताया कि हम लोगों ने बेहतर ट्रैफिक योजना बनाई है. मुख्य स्नान दिवस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था पर खासा जोर दिया गया है. यह भी निर्णय लिया गया है कि मुख्य स्नान के दिन ट्रैफिक योजना को लेकर जनमानस को अवगत कराना है, ताकि किसी को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. ट्रैफिक को लेकर सबसे पहले जनपद के लोगों को, फिर देश के लोगों को अवगत कराना है.
एडीजी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि कोई कहीं से भी आए तो उसे कोई परेशानी नहीं हो. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी जा रही है. वहीं, हम अलग-अलग चैनल के जरिए भी लोगों को ट्रैफिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं. हम व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए भी लोगों को सूचित कर रहे हैं. हम अपनी व्यवस्था की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हैं.
उन्होंने बताया कि हमने कई स्टैंड बनाए हैं. हमारे पार्किंग स्थल ज्यादा बड़े हैं. हमने सभी प्रमुख मार्गों पर अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की है. हमारी कोशिश है कि कहीं भी पार्किंग को लेकर परेशानी नहीं हो. सभी पार्किंग को सही से परिभाषित किया गया है. हमने पार्किंग के लिए कई ऑप्शन भी रखे हैं, ताकि एक पार्किंग के भरने के बाद दूसरे का उपयोग किया जा सके.
अधिकारी ने आगे बताया कि सभी पार्किंग स्थलों पर प्रशिक्षित स्टाफ रहेंगे ताकि लोगों को सुगमता हो. मुख्य स्नान के दो दिन पहले वाहन बंद रहेंगे. यह सभी जगह नहीं होगा. वाहन पार्किंग तक जा सकेंगे. लेकिन, उन स्थानों पर नहीं जाएंगे, जहां हमने स्थान को चिह्नित किया है. हमारी कोशिश है कि महाकुंभ नगर आने वाले अच्छी यादों के साथ वापस लौटें.
अगर महाकुंभ की बात करें तो अनुमान है कि 40 से 45 करोड़ लोग आएंगे. इसको देखते हुए युद्धस्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, योगी सरकार ने दिव्य-भव्य के साथ डिजिटल महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए भी अहम दिशा निर्देश दिए हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में कार्य अंतिम चरण में है.
–
एबीएम/