नोएडा में यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

नोएडा, 18 जून . सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है.

यह अभियान 11 से 25 जून तक चल रहा है. मंगलवार को पुलिस ने 7,000 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे. इसके तहत हूटर सायरन के 77, पुलिस कलर्स के 23, वाहनों पर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार लिखे जाने के विरुद्व कार्रवाई की गई.

यातायात पुलिस ने सेक्टर-15, सेक्टर-125, सेक्टर-62, सेक्टर-52 मैट्रो, सेक्टर-51 मैट्रो, सेक्टर-71 चौक, किसान चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, सूरजपुर चौक, परी चौक और पी-3 गोलचक्कर के आसपास भी अभियान चलाया.

अभियान के तहत 17 वाहन टो किए गए, 28 वाहनों के विरूद्ध सीज और 9 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर चालान किया गया. आंकड़ों के मुताबिक बिना हेलमेट के 4,569, बिना सीट बेल्ट के 247, ट्रिपल लोडिंग के 153, ड्राइविंग के समय मोबाइल प्रयोग के 30, नो-पार्किंग के 754 समेत कानूनों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई.

पीकेटी/एबीएम