![]()
नोएडा, 8 नवंबर . यातायात माह 2025 के तहत गौतमबुद्ध नगर में Police आयुक्त के निर्देशन तथा Police उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में Saturday को यातायात Police ने व्यापक अभियान चलाया.
इस विशेष अभियान में जहां जगह-जगह चेकिंग की गई, वहीं नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई. केवल एक दिन में मैनुअल तरीके से 4,938 चालान काटे गए, जबकि आईएसटीएमएस कैमरों के जरिए 5,514 वाहनों के ई-चालान जारी किए गए. कुल मिलाकर 10,452 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.
इसके अलावा, 26 वाहनों को सीज भी किया गया. Police के अनुसार, यह कार्रवाई सख्त निगरानी और तकनीकी मॉनिटरिंग के साथ की गई, ताकि सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बिना हेलमेट और विपरीत दिशा में चलने वालों पर शिकंजा कसा गया है.
यातायात Police ने विशेष अभियान के दौरान सबसे ज्यादा कार्रवाई बिना हेलमेट चलने वालों पर की. अकेले 4,629 दोपहिया चालक हेलमेट न पहनने के कारण चालान की चपेट में आए. इसके अलावा जो अन्य प्रमुख कार्रवाई की गई है उसमें विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 221 चालान, 3 सवारी बैठाने पर 422 चालान, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 342 वाहन, और बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र 315 वाहन के चालान काटे गए. Police ने कहा कि बिना हेलमेट और गलत दिशा में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं और मौतों की प्रमुख वजहों में से एक है, इसलिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी.
इसके अलावा, स्कूलों में जागरूकता अभियान भी जारी है. सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, Police ने Saturday को कई स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए. जिन संस्थानों में कार्यक्रम हुए हैं, उनमें पीटी शालग्राम इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा, एसएस पब्लिक स्कूल, भंगेल नोएडा, और शिव नादर स्कूल, सेक्टर-168 नोएडा, में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
इसके अलावा एलईडी प्रचार वाहन ने भी जागरूकता का संदेश दिया है. शहर में लेबर चौक यूटर्न, खोड़ा तिराहा, सेक्टर-12, 22 और 56 तिराहा सहित कई प्रमुख स्थानों पर एलईडी प्रचार वाहन तैनात किए गए, जिनके माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई.
यातायात Police ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. नियमों का पालन न करने वालों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, सही दिशा में चलें और वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखें, ताकि दुर्घटनाओं और अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.
–
पीकेटी/डीकेपी