![]()
नोएडा, 1 नवंबर . उत्तर प्रदेश के नोएडा में Saturday से ‘यातायात माह–नवंबर 2025’ की औपचारिक शुरुआत की गई. गौतमबुद्ध नगर Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में Police आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108, नोएडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपर Police आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हर वर्ष की तरह इस बार भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की जानकारी और उनका पालन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यदि लोग नियमों का पालन करें तो न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं. इस मौके पर यातायात Police द्वारा प्रवर्तन विभाग, ट्रैफिक वॉलंटियर्स, सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की गई.
डॉ. मिश्र ने कहा कि हर नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करे, जिससे दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है. कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट यूनियन, व्यापार मंडल, आरडब्ल्यूए, एओए, 7वीं एक्स वेलफेयर एसोसिएशन, ट्रैक्स एनजीओ, फेलिक्स अस्पताल और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए ट्रैफिक स्टॉल्स में स्पीड रडार, डेसीबल मीटर, बॉडी वॉर्न कैमरा आदि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, जिससे लोगों को इन तकनीकों की जानकारी दी गई. इसके बाद Police अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया.
यह रैली Police आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 से शुरू होकर सेक्टर-105, हाजीपुर चौक, सेक्टर-47, 100, 107, प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, सेक्टर-46, 48, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-18 मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबांस, सेक्टर-15 गोलचक्कर होते हुए सेक्टर-14ए तक निकाली गई. इस अवसर पर अपर Police आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, डीसीपी यातायात प्रवीण रंजन सिंह, एडीसीपी यातायात मनीषा सिंह, एसीईओ ग्रेटर नोएडा, एआरटीओ गौतमबुद्धनगर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
–
पीकेटी/एएसएच