नोएडा, 7 मार्च . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक कर पूरा रूट प्लान बना लिया है, जो शनिवार सुबह से ही लागू हो जाएगा. इसके अलावा, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन पर नोएडा प्राधिकरण की करीब 900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. इसमें करीब 15 परियोजनाओं का लोकार्पण संभव है. इनमें मुख्य रूप से गंगाजल परियोजना शामिल है. इस पर 22 करोड़ रुपए का खर्च आया है.
इनमें नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर झट्टा और सुल्तानपुर गांव के सामने बनने वाले अंडरपास, जेपी फ्लाईओवर से सेक्टर-136 तक आरसीसी ड्रेन का निर्माण, सेक्टर-62 डी पार्क का सौंदर्यीकरण, सेक्टर-94 में जापानी थीम पर पार्क का निर्माण, सेक्टर-162 और 164 में सबस्टेशन का निर्माण शामिल है.
यातायात विभाग की तरफ से जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक, मुख्यमंत्री हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा तक सड़क मार्ग से आते हैं तो जगह-जगह ट्रैफिक रोका जाएगा.
डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा विश्वविद्यालय, एलजी गोलचक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर, पी-3, एच्छर चौक, होंडा सीएल, नटमढैया गोलचक्कर, सेक्टर-36 गोलचक्कर, सुपरटेक नारायणा गोलचक्कर आदि पर जरूरत के हिसाब से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान करीब 500 पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे. इनमें 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी गौतमबुद्ध नगर जिले के रहेंगे. यातायात पुलिस ने मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आने की स्थिति में रूट तैयार कर लिया है. वह चिल्ला बॉर्डर से सीधे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर-91 पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सामने से अंडरपास होते हुए सेक्टर-132 के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
–
पीकेटी/एबीएम