देश की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर : सीएम रेखा गुप्‍ता

New Delhi, 23 अगस्‍त . दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आरोग्‍य पीठ के 14वें वेलनेस न्‍यूरोथेरेपी दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया. उन्‍होंने कहा कि अर्धनारीश्वर चिकित्सा-न्यूरोथेरेपी जैसी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां India की प्राचीन धरोहर हैं. इनका महत्व आज और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह उन बीमारियों का भी उपचार करती हैं, जहां आधुनिक चिकित्सा कई बार असफल हो जाती है.

सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा कि प्रदेश Government चाहती है कि न्यूरोथेरेपी के लिए दिल्ली में बेहतर सुविधाएं विकसित हों, नए केंद्र स्थापित किए जाएं और अधिक से अधिक लोग इस चिकित्सा का लाभ उठा सकें. Government इस पर आपके सुझावों के आधार पर ठोस कदम उठाएगी.

उन्होंने कहा कि आरोग्य पीठ द्वारा किए जा रहे कार्य समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. दिल्ली Government इस दिशा में ऐसी कल्याणकारी संस्थाओं का हरसंभव सहयोग करेगी.

कार्यक्रम में Chief Minister ने डॉ. रामगोपाल दीक्षित की पुस्तक का विमोचन किया. कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी डॉ. अशोक वाजपेयी, डॉ. कुसुम दीक्षित व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. Chief Minister ने यह भी कहा कि यह वैकल्पिक चिकित्सा सिर्फ उपचार ही नहीं, बल्कि जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग भी दिखाती है.

वहीं, सीएम रेखा गुप्‍ता ने social media प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्ट कर कहा कि वह आरोग्य पीठ द्वारा आयोजित 14वें वेलनेस न्यूरोथेरेपी दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं. India की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर हैं. इन्हें और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली Government नए केंद्र स्थापित करेगी. Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में दिल्ली में आयुष्मान India और वय वंदना योजना से लाखों जरूरतमंदों और वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवच प्राप्त हुआ है. वहीं, आरोग्य मंदिर जनता को घर-घर के पास निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. हमारा संकल्प है कि हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों.

एएसएच/डीकेपी