New Delhi, 22 सितंबर . ट्रेडर्स ने Monday को GST सुधार के तहत रेट में हुई कटौती को एक सराहनीय कदम बताया. उन्होंने GST रेट कट को पीएम मोदी के आत्मनिर्भर India विजन को लेकर एक महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम बताया.
अमूल प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाली कंपनी Gujarat को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने न्यूज एजेंसी से कहा कि GST सुधार की वजह से अलग-अलग डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमत घट गई है. जैसे आइसक्रीम पर GST रेट 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत, बटर, घी, चीज पर GST रेट 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा, लॉन्ग लाइफ मिल्क और पनीर को जीरो प्रतिशत GST दायरे में ला दिया गया है.
मेहता ने आगे कहा, “अमूल ने अपने 700 से अधिक उत्पादों पर GST रेट्स कम होने की वजह से कंज्यूमर प्राइस में भी कटौती की है. GST सुधार के कारण उपभोग बढ़ेगा और उपभोग बढ़ने से अमूल के साथ 36 लाख किसान-परिवार और देश में डेयरी पर निर्भर 8-10 करोड़ परिवारों को लॉन्ग टर्म में फायदा मिलेगा.”
सीसीआई जम्मू के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए GST सुधार को पीएम मोदी की ओर से देशवासियों को दिया एक उपहार बताया.
उन्होंने कहा, “GST सुधार के साथ कई वस्तुओं पर से कर की दर को कम कर दिया गया है, जो आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत है. वस्तुओं पर GST की अधिक दर होना लोअर मिडल क्लास और लोअर क्लास के लिए एक बड़ी परेशानी बनती थी. चाहे बात आवश्यक शिक्षण सामग्री की हो या स्वास्थ्य बीमा की जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को अब जीरो GST के दायरे में ला दिया गया है.”
सीसीआई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा, “मैं केंद्रीय वित्त मंत्री और पीएम मोदी दोनों का आभार व्यक्त करता हूं. यह पीएम मोदी के विजन ‘आत्मनिर्भर भारत’ को लेकर काफी बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है. GST सुधार का सबसे बड़ा असर ग्राहकों की खरीदारी बढ़ने के रूप में देखा जाएगा, जिससे मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी.”
रुनावला बिजनेसमैन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित गोयल ने कहा कि GST सुधार आम आदमी के लिए राहत भरा है. सबसे बड़ा बदलाव रोजमर्रा की वस्तुओं पर से टैक्स के रेट कम होना है. इससे अधिक से अधिक लोगों के लिए जरूरी वस्तुएं अब उनकी खरीदारी क्षमता में रहेंगी और वे उन्हें खरीद पाएंगे.
रघुनाथ बाजार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि GST स्ट्रक्चर को आसान बनाए जाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, अब आखिरकार इसे आसान बना दिया गया है. उन्होंने GST रेट कट को एक स्वागत योग्य कदम बताया.
उन्होंने कहा, “चीजें सस्ती होंगी तो ग्राहक अपनी खरीदारी को बढ़ाएंगें. कुल मिलाकर GST रेट कट से खपत को बढ़ावा और आम जनता को फायदा मिलेगा.”
–
एसकेटी/