
जालोर . तेज रफ्तार कार की टक्कर से ट्रैक्टर के 3 हिस्से हो गए. वहीं हादसे में ट्रैक्टर सवार 5 लोग घायल हो गए.
जालोर में पहाड़पुरा गांव के पास मंगलवार देर रात को ब्रेजा कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
उमेदबाद चौकी इंचार्ज बिशन सिंह राजावत ने बताया कि मंगलवार देर रात हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर 5 लोग सवार थे जो मजदूरी करके अपने घर खानपुर जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर और ब्रेज़ा कार की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए. हादसे में पारस पुत्र बाबूजी भील, जीतू पुत्र रमेश भील, थानाराम पुत्र मगाराम भील, रामा राम पुत्र हनसा राम भील, बबूता राम पुत्र सियाराम भील घायल हो गए. सभी बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले हैं.