श्रीनगर, 3 मार्च . इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो 25 फरवरी 2021 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा पर गोलीबारी थमी हुई है. इसी शांति के बीच से बॉर्डर पर पर्यटन बढ़ाने का नया रास्ता निकला है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन बॉर्डर से सटी जीरो लाइन पर आधुनिक बंकर बना रहा है, जिनमें पर्यटक ठहर सकेंगे. ऐसे दो बंकर सांबा जिले में बॉर्डर के ठीक सामने तैयार हैं. इनमें जमीन से 20 फीट नीचे एसी, स्मार्ट टीवी, अलमारी सब रखे हुए हैं.
इस साल ऐसे 370 बंकर बनने हैं. इनका किराया फिलहाल तय नहीं है.
सांबा के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा के मुताबिक यह प्रोजेक्ट का पहला चरण है. पिछले साल बॉर्डर के कुछ गांवों को पर्यटकों के लिए खोला गया था.
उनकी आवाजाही को देखते हुए ही बंकर तैयार करने का प्लान आया.
शर्मा ने बताया कि बंकरों में ठहरने के लिए अभी से पर्यटक इंक्वायरी कर रहे हैं. कुछ पर्यटक रुकने आने लगे हैं.
–
एसएचके/