भद्रवाह-पठानकोट हाईवे खुलते ही गुलदंडा में उमड़े पर्यटक

डोडा, 20 जनवरी . जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गुलदंडा में बर्फबारी के बाद अधिकारियों ने भद्रवाह डोडा-पठानकोट नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार (16 जनवरी) को हुई बर्फबारी के बाद 9,555 फुट ऊंचे गुलदंडा और 11,000 फुट ऊंचे छत्तरगलां दर्रे से गुजरने वाले अंतरराज्यीय हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था, ताकि सड़क की फिसलन भरी स्थिति के कारण कोई अप्रिय घटना न हो.

डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि जब भी बर्फबारी होती है, हम हाईवे को बंद कर देते हैं. बर्फबारी से रोड पर बर्फ की परत जम जाती है, जिससे वहानों के फिसलने का खतरा रहता है. इसे एक-दो दिन हम देखते हैं. पहले हम देखते हैं कि रोड पर वाहन चल सकता है या नहीं. लगभग ज्यादा से ज्यादा दो दिन हम हाईवे को बंद करते हैं और फिर इसे खोल देते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि हाईवे के खुलने के दो घंटे के भीतर 2,000 से अधिक पर्यटक गुलदंडा पहुंचे. पर्यटक बहुत खुश हैं. यह पर्यटन उद्योग के लिए अच्छा संकेत है.

उन्होंने कहा, “सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भद्रवाह-डोडा-पठानकोट हाईवे पर बर्फ हटाने के लिए गई हाईटेक मशीनरी से संभव हुआ है. जिसके बाद गुलदंडा और छत्तरगलां दर्रे लोगों के लिए फिर से खुल गए.”

हरविंदर सिंह ने कहा, “बीआरओ के अथक प्रयासों के बावजूद, सड़क की सतह पर बर्फ की एक परत जमी हुई थी, जिसके कारण फिसलन की स्थिति बन गई. राजमार्ग के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए, सड़क को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. नमक और यूरिया छिड़कने के बाद, हमने सभी प्रकार के वाहनों को गुलदंडा तक जाने की अनुमति दी.”

एफजेड/