पर्यटन विभाग प्रत्येक वर्ष विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव का आयोजन करेगा : नीतीश कुमार

सहरसा, 20 सितंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सहरसा जिला के कहरा प्रखंड के दिवारी स्थित प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग प्रत्येक वर्ष यहां विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव आयोजित करेगा. मुख्यमंत्री ने प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के परिसर का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में पौधरोपण भी किया.

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होने के बाद अब आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, यहां आकर उन्हें अच्छा लगेगा.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. यहां मुख्यमंत्री ने 414.74 करोड़ रुपए की लागत से सहरसा जिला अंतर्गत खजुर देवा चौक से डेंग राही घाट के बीच कोसी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके अलावा 5.67 करोड़ रुपए की लागत से सहरसा जिला में निर्मित होने वाले मॉडल थाना भवन का भी शिलान्यास किया. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पंचायत सरकार भवन अमरपुर के पास स्थित सरकारी पोखर का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोखर में मछली का जीरा भी छोड़ा.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सरकारी पोखर के किनारे सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं तथा इसके चारों तरफ सघन पौधरोपण कराएं. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा भी उपस्थित रहे.

एमएनपी/एबीएम