सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ पर्यटन विभाग ने की बैठक, ‘ब्रांड बिहार’ बनाने पर जोर

पटना, 27 जून . पर्यटन के क्षेत्र में बिहार की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. इसे और पुख्ता बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने गुरुवार को हितधारकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया.

बैठक में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और मीडिया कर्मियों को बुलाया गया था. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा और तमाम अधिकारियों ने सभी इंफ्लुएंसर्स और मीडिया कर्मियों के सुझाव सुने.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. बहुत सारे ऐसे लोकेशन हैं जिनके बारे में चर्चा भी नहीं होती है. बिहार के कई ऐसे स्थान हैं जो पर्यटन के लिहाज से बहुत बेहतर हैं, लेकिन लोग उसे जानते नहीं हैं. इसी को देखते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ बैठक की गई कि कैसे पर्यटन विभाग के साथ मिलकर ब्रांड बिहार बनाने में मदद करें.

बिहार पर्यटन के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ एक बैठक रखी थी कि कैसे बिहार के पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों को बताया जाए.

पीएसके/एकेजे