बीजिंग, 22 जुलाई . चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ल्हासा शहर में स्थित जन संस्कृति और खेल केंद्र में ‘टूर ऑफ ल्हासा साइकिलिंग रेस-2024’ शुरू हुई. चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आए 500 से अधिक एथलीटों ने ल्हासा में “गति और जुनून” साइकिलिंग रेस का मंचन किया.
इस रेस में चार श्रेणियां शामिल हैं : पुरुषों का एलीट रोड साइकिलिंग ग्रुप, एलीट महिलाओं का रोड साइकिलिंग ग्रुप, पुरुषों का ओपन माउंटेन बाइक ग्रुप और महिलाओं का ओपन माउंटेन बाइक ग्रुप.
सुबह नौ बजे, पुरुषों के एलीट रोड साइकिलिंग ग्रुप के 190 से अधिक एथलीट सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद पुरुषों का ओपन माउंटेन बाइक ग्रुप, एलीट महिलाओं का रोड साइकिलिंग ग्रुप और महिलाओं का ओपन माउंटेन बाइक ग्रुप क्रमशः रवाना हुए.
एथलीटों ने ल्हासा जन संस्कृति और खेल केंद्र से शुरुआत की, फिर छागु एवेन्यू, पेइचिंग एवेन्यू, जांगरे ब्रिज, नाजिनशान टनल आदि स्थानों से होते हुए अंत में पोताला महल के स्क्वायर पर अंतिम स्थान पर पहुंचे. पूरी यात्रा लगभग 72.1 किलोमीटर की है.
हाल के कई वर्षों में, ल्हासा शहर ने खेलों का जोरदार विकास किया है और व्यापक राष्ट्रीय फिटनेस गतिविधियां चलाई हैं.
ल्हासा शहर साइकिल दौड़ जैसे व्यापक दर्शकों और उच्च भागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर खेल आयोजन आयोजित करके नए युग में ल्हासा की नई छवि को प्रदर्शित करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/