New Delhi, 12 अगस्त . उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मकबरा और मंदिर को लेकर चल रहा विवाद अब तूल पकड़ चुका है. इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने Government से कड़ा रुख अपनाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
मायावती ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “यूपी के जिला फतेहपुर में मकबरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर Government को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिये जिससे वहां साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाये तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े. Government इस मामले को ज़रूर गम्भीरता से ले तथा जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाये.”
फतेहपुर Police ने इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए Monday को थाना कोतवाली नगर में 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. Police ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया, “विवादित मकबरा स्थल पर जबरदस्ती घुसने और तोड़फोड़ करने वाले 10 नामजद तथा 150 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी.”
Police ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 190, 191(2), 191(3), 301, 196, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 2 और 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
First Information Report के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11 बजे मंगी मकबरा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए Police बल तैनात था. इस दौरान मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पूजा-दर्शन के लिए जुलूस निकालने का ऐलान किया था. जुलूस में शामिल अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रशून तिवारी, रितिक पाल, विनय तिवारी (सभासद), पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, और देवनाथ धाकड़े सहित लगभग 150 अज्ञात लोग लाठी, डंडे, और झंडे लेकर मकबरे की ओर बढ़े.
इन लोगों ने मकबरे की बैरिकेडिंग तोड़ दी और Police के रोकने और समझाने के बावजूद वहां मौजूद मजारों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने Policeकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इस घटना के बाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. Police ने इस घटना को साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के रूप में दर्ज किया है.
फतेहपुर Police ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. Police ने कहा है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए Police और पीएसी बल तैनात है. हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
–
पीएसके