![]()
New Delhi, 14 नवंबर . भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को Prime Minister मोदी की गारंटी की जीत बताया.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि राज्य की जनता को Prime Minister Narendra Modi के वादों पर पूरा भरोसा है. वो जो भी वादा करते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जिन राज्यों में आज की तारीख में कांग्रेस की Government है, उनकी दुर्गति किसी से छुपी नहीं है. आज Himachal Pradesh, तेलंगाना, या कर्नाटक जैसे राज्यों की हालत कैसी है, यह बताने की जरूरत नहीं है. आज इन राज्यों की हालत ऐसी हो चुकी है कि इनके पास वेतन देने से लेकर विकास तक के लिए पैसे नहीं बचे हैं. ऐसी स्थिति में इन राज्यों की आर्थिक हालत किसी से छुपी नहीं है. इन राज्यों में चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. ऐसी स्थिति में मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से यही सवाल करूंगा कि आखिर आपके वादों का क्या हुआ? आप लोगों ने जो वादा प्रदेश की जनता से किया था, उन वादों का क्या हुआ? मुझे लगता है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इस संबंध में खुलकर अपनी बात कहनी चाहिए.
टॉम वडक्कन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि आप 60 दिनों तक बिहार विधानसभा चुनाव में गायब रहे. आपने क्या किया? आप विदेश में जाकर India के विरोध में बातें करते हैं. अब ऐसी स्थिति में सवाल स्पष्ट है कि देश की जनता विपक्ष के ऐसे किसी भी नेता पर कैसे विश्वास करेगी जो देश के खिलाफ बोलते हैं? एक पल के लिए यह बात समझ में भी आती है कि एक विपक्षी दल के नेता होने के नाते आप Prime Minister मोदी के खिलाफ हैं, लेकिन जब आप देश के ही खिलाफ हो जाते हैं तो यह बात समझ से परे है. इस तरह की स्थिति को देश के लोग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार को एनडीए का श्रेय दिया जाना चाहिए. प्रदेश की जनता को इस जीत की बधाई देनी चाहिए. हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बिहार में जमीनी स्तर पर एनडीए के लिए स्थिति को सकारात्मक करने की दिशा में अथक प्रयास किया. इन्हीं सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो भी वादे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से बिहार में किए गए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा.
–
एसएचके/डीकेपी