![]()
रायपुर, 18 नवंबर . छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में आज आखिरी सत्र रहा. 25 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद अब यह भवन रिटायर हो रहा है. इसके लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था. इस विधानसभा में Chief Minister के तौर पर सबसे लंबा कार्यकाल डॉ. रमन सिंह का रहा है, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को हम नए विधानसभा भवन में प्रवेश करने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस विधानसभा की 25 साल की यात्रा से जुड़ी कई यादें हैं. यहां बहुत सारे कानून बने, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई बड़ी योजनाएं बनीं, कई बिल पास किए गए और कई अहम मामलों पर चर्चा भी इसी विधानसभा में हुई.
उन्होंने कहा कि आज हम पांच हजार करोड़ के बजट से एक लाख साठ हजार करोड़ के बजट तक पहुंच गए हैं. विकास की सभी संभावनाओं को छूते हुए छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है. आज हम सबके लिए भावनात्मक पल है. मैंने इस विधानसभा में 22 साल गुजारे हैं. 15 साल Chief Minister रहा और आज स्पीकर हूं. आज विदाई सत्र आयोजित किया गया.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सभी सदस्य अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. हर किसी के मन में अपनी बात कहने की इच्छा है. यह बहुत अच्छा सत्र है, जिसे विदाई सत्र कहा जा रहा है. इसमें सभी विधायक भाग ले रहे हैं. ये यादें हमारे साथ जीवन भर रहेंगी.
वहीं, Naxalite हिडमा के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि फोर्स ने हिडमा को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर मार गिराया है. उसके साथ उसकी पत्नी मड़ी और 6 अन्य नक्सलियों को भी मार गिराया गया है. यह गृह मंत्री अमित शाह और Prime Minister Narendra Modi द्वारा चलाया गया अभियान है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा, उस दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है. इस दिशा में लगातार सफलता मिल रही है, लेकिन आज की सफलता बहुत बड़ी है. हिडमा के पीछे Police काफी समय से पड़ी हुई थी. अब कुछ ही बड़े Naxalite बचे हैं. हिडमा के जाने के बाद यह संगठन बिखर जाएगा और निर्धारित समय से पहले ही नक्सलियों का सफाया हो जाएगा.
–
एएमटी/डीकेपी