आज हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कर रहा प्रगति : बृजेश पाठक

लखनऊ, 23 मई . उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. इस खास मौके पर उन्होंने सरकार की सफलता गिनाते हुए कहा कि आज की तारीख में हर क्षेत्र में हमारा प्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर है. हर क्षेत्र में हमारा प्रदेश नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. यह हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान विकसित राज्य के रूप में हो रही है. हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर आ रहा है. आज आपको इस प्रदेश में हर तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी. यहां पर आपको बेहतर सड़क और रेल की सुविधाएं भी मिल जाएंगी. हमारी सरकार ने इन आठ सालों में यह सुनिश्चित किया कि हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़े.

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में तेजी से औद्योगीकरण बढ़ रहा है. नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं. लोगों को रोजगार मिल रहे हैं. लोगों की प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा हुआ है. कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में भी हमारे प्रदेश ने सुधार किया है. आज अपराधियों में कानून-व्यवस्था का डर है. लोग कानून-व्यवस्था का पालन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवागमन की सुविधा के लिए एक दर्जन से अधिक फ्लाईओवर बन चुके हैं. बाकी कई परियोजनाएं अभी पाइपलाइन में हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. 105 किलोमीटर की पैराफेरियल रोड बन चुकी है. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब लखनऊ आए थे, तो उन्होंने हमें अवगत कराया था कि जल्द पैराफेरियल रोड के साथ सर्कुलर ट्रेन भी बनेगी.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के हर जिले में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए काम हो रहा है. हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश अब एक विकसित राज्य के रूप में उभरकर सामने आ रहा है.

इसके अलावा, उन्होंने कोविड को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने आश्वस्त किया कि मौजूदा समय में कोविड को लेकर लोगों के बीच कोई भय नहीं है. यह महज एक सामान्य सा सर्दी-जुकाम जैसा लक्षण है. हालांकि, हमारी पूरी स्थिति पर नजर है. अगर कहीं पर भी संवेदनशील स्थिति पैदा होगी, तो निश्चित तौर पर हमारी टीम मोर्चा संभाल लेगी, लेकिन अभी लोगों के बीच बिल्कुल भी डर का माहौल नहीं है और न ही ऐसा होने देंगे.

साथ ही, उन्होंने औरिया मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर कहा कि अभी इसका नाम अहिल्याबाई होल्कर रखा गया है. रानी अहिल्याबाई ने 300 साल पहले मालवा राज्य में राज करने के दौरान पूरे देश में मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया था. मुगलकाल के दौरान जिन मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया था, उनका पुनर्निर्माण कराया गया. यही नहीं, अहिल्याबाई ने पशुशाला, सड़क, डाक विभाग का निर्माण कराया था. अहिल्याबाई ने अपने कार्यकाल के दौरान सेना का भी गठन किया था. आज हमें उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है.

एसएचके/एएस