Bhopal , 5 अगस्त . मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 5 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और आनंद का है, क्योंकि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक संविधान और एक तिरंगे के नीचे एकजुट हुआ है. इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को जाता है.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 1857 से 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों का सपना आज साकार हुआ है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मांग थी कि भारत में एक संविधान और एक तिरंगा हो, जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया. अनुच्छेद 370 और 35ए हटने से जम्मू-कश्मीर में बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान लागू हुआ. पहले कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाले हाथ अब तिरंगा थाम रहे हैं.
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भी ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि उसी दिन राम मंदिर पर फैसला आया और निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिसने पूरे देश में उत्साह भर दिया. मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति कर रहा है.
उन्होंने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे विदेशों में भारत के खिलाफ बोलते हैं और चीन व पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. Supreme court ने भी राहुल को भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने के लिए फटकार लगाई है. राहुल से अपील है कि वे भले ही भाजपा से असहमति रखें, लेकिन देश और सेना का अपमान न करें. हिंदुस्तान की सेना से एलर्जी मत रखो, यह मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है.
उन्होंने संसद और सरकार को अनुच्छेद 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े फैसलों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा लहरा रहा है, जो भारत की एकता और ताकत का प्रतीक है. साथ ही, उन्होंने देशवासियों से इस गर्व के क्षण को उत्साह के साथ मनाने की अपील की.
–
एसएचके/केआर