New Delhi/चंदौली, 18 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम के इस दौरे से राज्यों में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे.
साथ ही Prime Minister मोदी Friday को बिहार के विभिन्न स्थानों से Lucknow और दिल्ली के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे और सौगातों को लेकर डीडीयू मंडल के वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi मोतिहारी से Friday को चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें दो ट्रेनें डीडीयू मंडल से गुजरेंगी. पहली राजेन्द्र नगर से New Delhi अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी मालदा टाउन से गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस है. राजेन्द्र नगर से New Delhi अमृत भारत एक्सप्रेस डीडीयू में Friday को 15.40 बजे पहुंचेगी और 15.50 बजे रवाना होगी. वहीं, मालदा टाउन से गोमतीनगर (Lucknow) अमृत भारत एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाया जाएगा. दोनों ट्रेनों के चलने से हजारों यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस के डिब्बे आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.
–
एएसएच/डीकेपी