आज अखिलेश यादव करेंगे पीलीभीत में चुनाव प्रचार

लखनऊ, 12 अप्रैल . समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. पीलीभीत में 19 अप्रैल में चुनाव होने जा रहे हैं. खास बात ये है कि पीलीभीत में समाजवादी पार्टी की कभी जीत नहीं हुई है.

पीलीभीत के बाद अखिलेश यादव नगीना और बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

बीजेपी ने इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद पर दांव लगाया है.

समाजवादी पार्टी ने इस सीट से भगवत सरन गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने अनीस अहमद फूल बाबू को टिकट दिया है.

सीट शेयरिंग समझौते के मुताबिक, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 62 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उधर, टीएमसी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में चुनावी रैली को संबोधित किया था.

इसके अलावा, पीलीभीत के साथ ही अन्य लोकसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं, जिनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर शामिल हैं.

इस बीच, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस सीट पर संयुक्त चुनावी रैली करने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर रहे हैं, जिसमें स्थानीय दल सहित अन्य संगठन भी हिस्सा लेंगे.

दोनों ही दलों की समन्वय समिति तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

एसएचके/