किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 19 मार्च को किसान दिवस का आयोजन, किसान महापंचायत की तैयारी भी जोरों पर

गौतम बुद्ध नगर, 17 मार्च . किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए गौतम बुद्ध नगर में मार्च के तीसरे बुधवार, 19 मार्च को किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे विकास भवन स्थित सभागार में बैठक होगी.

उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार किसान दिवस में किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. इसी दिन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करने जा रहे हैं. किसान संगठनों ने बैठक कर महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की.

बैठक में भाकियू टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू सम्पूर्ण भारत, भाकियू अखण्ड, भाकियू एकता, किसान एकता महासंघ, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा सहित 14 किसान संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा, “किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी. 19 मार्च को सभी किसान जीरो पॉइंट पर पहुंचें और अपनी ताकत का प्रदर्शन करें. जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन चलता रहेगा.”

संयुक्त किसान मोर्चा इससे पहले प‍िछले साल 30 दिसंबर को भी जीरो पॉइंट पर महापंचायत कर चुका है, जिसमें कई गांवों में बैठकें कर किसानों को जुटाया गया था. उस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी महापंचायत में शामिल होकर किसानों को संबोधित किया था.

30 दिसंबर की महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा था, “प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं. साथ ही, 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून भी लागू नहीं किया गया है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्राधिकरण की गलत नीतियों के कारण किसानों को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है. पिछली महापंचायत में पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें से कई किसान नेता अभी भी जेल में बंद हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. किसान नेताओं ने 19 मार्च की महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है.

पीकेटी/