देश को आगजनी से बचाने के लिए तौकीर रजा जैसे लोगों को सरकार तुरंत जेल में डाले : कारी अबरार जमाल

सहारनपुर, 29 नवंबर . जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने संभल हिंसा पर कहा कि देश को अगर आगजनी से बचाना है तौकीर रजा जैसे लोगों को तुरंत जेल में डाला जाए.

कारी अबरार जमाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में संभल हिंसा पर कहा कि यह घटना निंदनीय है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. यह घटना एक दिन की नहीं है. यह रामलीला मैदान और गांधी स्टेडियम का गुस्‍सा है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पुलिस प्रशासन, सरकार और सिस्टम को लेकर नौजवानों के भीतर नफरत फैलाई है. नौजवानों का यह गुस्‍सा बाहर आ रहा है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को धर्म के नाम पर भड़काया जा रहा है. ओवैसी, तौकीर रजा और मौलाना अरशद मदनी जैसे लोग नौजवानों को भड़का रहे हैंं.

मौलाना ने कहा कि सरकार अगर देश को आगजनी से बचाना चाहती है तो तौकीर रजा जैसे लोगों पर तुरंत एफआईआर कर जेल में डाले. तब देश में शांति का माहौल हो सकता है. उन्होंने कहा कि बात इंसाफ की होनी चाहिए. संभल में 4-5 मुसलमानों की मौत हुई है. वहां एसएसपी के पीआरओ को गोली लगी है. कलेक्टर को भी चोट आई है. पथराव में कई पुलिस वाले घायल हुए. क्या ये पुलिस वाले आसमान से आते हैं? क्या इनकी मां ने इनको जन्म नहीं द‍िया है. सारी चीजों पर चर्चा होनी चाहिए.

अबरार ने कहा कि मस्जिदों पर सर्वे पहले भी होते रहे हैं. सर्वे में कहीं नहीं लिखा था कि मस्जिद के स्ट्रक्चर से खिलवाड़ किया जाएगा. जामा मस्जिद के सदर ने झूठी अफवाह फैलाई थी कि हौज खाली करा लिया गया है. अब मस्जिद को नुकसान पहुंचाया जाएगा. अफवाह के कारण वहां पर पत्थरबाजी हुई है. अजमेर शरीफ पर याचिका को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट सुनने के लिए बैठा है. इस पर कोई अंतिम निर्णय तो नहीं आया है. हमारे सनातनी हिंदू भाई भी जानते हैं, वहां कई सौ साल से दरगाह है. इस पर क्या बहस करना है.

विकेटी/