Mumbai , 2 अक्टूबर . Bollywood Actress आलिया भट्ट और वरुण धवन बहुत जल्द काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में दिखाई देंगे. इसका एक नया प्रोमो social media पर रिलीज किया गया है. इसमें आलिया भट्ट Actor वरुण धवन को मार्केटिंग के बारे में बताती नजर आ रही हैं.
Thursday को निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इसका नया प्रोमो जारी करते हुए लिखा, “जिस पुनर्मिलन का हम सभी को इंतजार था, वह आ गया है. टू मच ऑनप्राइम, हर Thursday नया एपिसोड.”
इस वीडियो क्लिप में आलिया वरुण से इतनी प्रभावित दिखीं कि उन्होंने मजाक में एक्टर को “मार्केटिंग गुरु” कह दिया.
वीडियो की शुरुआत में वरुण धवन काजोल से पूछते हैं, “क्या यह सिंघम के साथ ट्रिकी है?”
काजोल इसका जवाब देती हैं, “यह हमारे शो का टाइटल नहीं है.” फिर आलिया कहती हैं, “सिंघम के साथ ट्रिकी. यह बहुत अच्छा टाइटल है. मुझे यह पसंद है.” ट्विंकल, काजोल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, “वह जिमनास्टिक करती हैं. उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है.”
इस पर वरुण मजाक करते हुए ट्विंकल से कहते हैं, “नहीं, नहीं, वो जिम्नास्टिक तुम्हारे लिए है. खिलाड़ी के साथ स्टंट.” यह सुनकर आलिया मजाक में कहती हैं, “देखो, मैंने तुमसे कहा था ना कि वो मार्केटिंग गुरु हैं.”
इस पर वरुण धवन हंसते हुए कहते हैं, “नहीं, नहीं, ये तो बस नाम हैं: सिंघम के साथ ट्रिकी और खिलाड़ी के साथ स्टंट.”
शो का प्रोमो देख पता चल रहा है कि यह बहुत ही मजेदार होने वाला है. इस शो में आलिया भट्ट और वरुण धवन काजोल और ट्विंकल के सवालों का सामना करते दिखाई देंगे. यहां उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे.
आलिया और वरुण धवन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. यह जोड़ी “स्टूडेंट ऑफ द ईयर,” “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया,” “बद्रीनाथ की दुल्हनिया,” और “कलंक” जैसी फिल्मों में बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दी थी. दिलचस्प बात है कि दोनों ने “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से Bollywood में डेब्यू किया था और तब से ही ये इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक बने हुए हैं.
–
जेपी/डीएससी