म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपात मानवीय सामग्री की दूसरी खेप यांगून पहुंची

बीजिंग, 3 अप्रैल . म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत सामग्री की दूसरी खेप गुरुवार को यांगून पहुंची.

सामग्री की इस खेप में 800 टेंट, 2,000 कंबल, 3,000 डिब्बे बिस्कुट और 2,000 डिब्बे मिनरल वाटर आदि विभिन्न तत्काल आवश्यक सामग्री शामिल हैं. इसे गुरुवार सुबह एयर चाइना कार्गो के विशेष विमान से पेइचिंग कैपिटल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से यांगून ले जाया गया.

म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपात मानवीय सामग्री की पहली खेप 31 मार्च को म्यांमार पहुंची थी.

म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद के समाचार और सूचना समूह के मुताबिक, 28 मार्च को म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण पूरे देश में 3,085 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 4,715 लोग घायल हुए और 341 लोग लापता हुए हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/