टीएमसी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचने का काम करती है : मंगल पांडेय

Patna, 22 नवंबर . पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक हुमायूं कबीर के ऐलान के बाद Political घमासान मचा है. हुमायूं कबीर ने कहा है कि वो मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे. इस ऐलान के बाद भाजपा और एनडीए के अन्य दल टीएमसी पर हमलावर हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि टीएमसी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है.

मंत्री मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा इस देश को कमजोर करने वाले घुसपैठियों और उनके समर्थकों के वोट पर आश्रित रहती हैं. ये लोग हमेशा वही काम करते हैं जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे. लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता घुसपैठियों का समर्थन करने वाले और हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले लोगों के साथ खड़ी नहीं होगी. इस तरह के सारे बयान केवल समाज विशेष का वोट लेने के लिए किए जा रहे हैं. प्रदेश की जनता समझदार और जागरूक है. इस बार जनता ममता बनर्जी को करारा जवाब देगी.

वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने भी हुमायूं कबीर के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि.’

भीम सिंह ने आगे कहा कि ऐसे ही हथकंडे अपनाने के चलते बिहार में महागठबंधन का ये हश्र हुआ है. ऐसा करके टीएमसी अपनी ही कब्र खोद रही है. बंगाल में टीएमसी का वही हाल होगा जो बिहार में महागठबंधन का हुआ. इस तुष्‍टीकरण से मुसलमानों का भला होने वाला नहीं है. मुस्लिम समुदाय को इस मामले में आगे आने की जरूरत है.

उल्‍लेखनीय है कि टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह 6 दिसंबर को इसका शिलान्यास करेंगे. बाबरी मस्जिद के निर्माण को तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा.

एएसएच/डीएससी