पश्चिम बंगाल में अपराध को टीएमसी का संरक्षण : राहुल सिन्हा

कोलकाता, 30 जून . पश्चिम बंगाल की राजनीति में तल्ख बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने Monday को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता मदन मित्रा और कल्याण बनर्जी पर जुबानी हमला बोला. इसके साथ ही कोलकाता की घटना को लेकर टीएमसी सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए.

समाचार एजेंसी से खास बातचीत में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने मदन मित्रा और कल्याण बनर्जी पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मदन मित्रा इस दुनिया के लगते ही नहीं हैं. वहीं, कल्याण बनर्जी पूरी तरह से ‘बेशर्म’ हैं. ऐसे लोग जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते, उनके चरित्र पर सवाल उठाते हैं, उन्हें अदालत में खड़ा होना चाहिए.

कोलकाता की घटना पर भी राहुल सिन्हा ने State government को घेरा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जितने भी बलात्कारी, अपराधी और उग्रवादी हैं, वे सभी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उन्हें पता है कि जब तक वे टीएमसी में हैं, तब तक न पुलिस उन्हें पकड़ेगी और न ही कानून उनका कुछ बिगाड़ पाएगा. राहुल सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में अब तक हुई बलात्कार की हर घटना में एक भी अपराधी को सजा नहीं मिली, क्योंकि सरकार खुद उन्हें संरक्षण देती है.

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई दोस्त ही अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो सरकार या पुलिस हर जगह सुरक्षा नहीं दे सकती. उनके इस बयान से काफी विवाद हुआ है.

बाद में, मदन मित्रा ने भी एक विवादास्पद बयान दिया. उसमें दावा किया गया कि बलात्कार की घटना ने सभी लड़कियों को यह संदेश दिया है कि उन्हें कॉलेज बंद होने पर कॉलेज नहीं जाना चाहिए.

दोनों टिप्पणियों ने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी.

पीएसके/एबीएम