मोहम्मद शमी के रोजा विवाद पर टीएमसी विधायक बोले, ‘देश को जिताना भी फर्ज’

कोलकाता, 6 मार्च . भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रमजान में रोजा नहीं रखने के विवाद पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) विधायक एवं पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष मुसरफ हुसैन ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रोजा फर्ज है और देश को जिताना भी एक फर्ज है.

टीएमसी विधायक मुसरफ हुसैन ने कहा, “रोजा हर किसी को रखना चाहिए. यह सही चीज है, पर देश भी आगे है. रोजा भी एक फर्ज है और देश को जिताना भी एक फर्ज है. उन्होंने रोजा क्यों नहीं रखा था, उसके पीछे क्या वजह थी, ये पता नहीं है.”

टीएमसी नेताओं की हुई मीटिंग को लेकर उन्होंने बताया, “विगत 27 तारीख को नेताजी नगर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने जो फर्जी वोटर लिस्ट पर हमें जो निर्देश दिया था, उसी को लेकर आज मीटिंग हुई और हम लोग अपना काम करेंगे.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर के पीओके को लेकर दिए बयान पर टीएमसी विधायक ने कहा, “यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है, इस पर मैं कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगा. लेकिन इस मुद्दे पर जो भी हल निकालना चाहिए, वो बातचीत करके निकालना चाहिए.”

बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पीओके पर दिए बयान के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

एस जयशंकर ने कहा था, “कश्मीर में वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि हमने इसका अधिकांश समाधान कर लिया है. अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था. फिर, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधियों को बहाल करना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना दूसरा कदम था. चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, यह तीसरा कदम था. मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह कश्मीर का हिस्सा है, जो अवैध रूप से पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह भारत में म‍िल जाएगा, तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं, कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा.”

एससीएच/