पश्चिम बंगाल के भांगर में टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या

कोलकाता, 11 जुलाई . पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

घटना Thursday देर रात की है. मृतक नेता की पहचान रज्जाक खान के रूप में हुई है, जो कैनिंग (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक शौकत मोल्ला का करीबी सहयोगी था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने पहले रज्जाक खान को घर लौटते समय नजदीक से गोली मारी. इसके बाद उन पर धारदार हथियारों से कई बार हमला किया गया.

वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रज्जाक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि भांगर क्षेत्र हमेशा से खूनी Political हिंसा और हत्याओं के लिए चर्चाओं में रहा है, जिस वजह से यहां की बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए इसे कोलकाता Police के अधिकार क्षेत्र में लाया गया था, लेकिन हालात में ज्यादा बदलाव नहीं आया और Political झड़पों की खबरें बार-बार सामने आती रहती हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भांगर के विधायक नौशाद सिद्दीकी ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के एकमात्र प्रतिनिधि हैं.

भांगर में 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद से क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर Political झड़पों में दो मुख्य प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) रहे हैं.

रज्जाक खान की हत्या को लेकर Political विवाद शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला ने दावा किया कि एआईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी इस हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड हैं. रज्जाक खान की संगठनात्मक क्षमता और इलाके में लोकप्रियता लंबे समय से एआईएसएफ के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी.

हालांकि, सिद्दीकी ने दावा किया कि यह हत्या भांगर में तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है और उनकी पार्टी का इसमें कोई हाथ नहीं है.

इस बीच, कोलकाता Police आयुक्त मनोज कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है, लेकिन अभी और विवरण साझा नहीं किए जा सकते. उन्होंने पुष्टि की है कि मृत टीएमसी नेता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

एफएम/