टीएमसी एक आंचलिक पार्टी है : अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता, 28 नवंबर . भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने Friday को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि टीएमसी एक आंचलिक पार्टी है, उसे लिखना चाहिए ‘आंचलिक तृणमूल कांग्रेस पार्टी.’ लेकिन, वो खुद बड़ा दिखाने की कोशिश करती है.

उन्होंने से बातचीत में कहा कि अब तक तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में भी Political फायदा अर्जित कर चुकी है. टीएमसी लगातार पश्चिम बंगाल के लोगों को बेबुनियादी मुद्दों का जिक्र कर गुमराह करने की कोशिश करती है. लेकिन, अब उसकी कोशिश किसी भी कीमत पर सफल होने वाली नहीं है. पश्चिम बंगाल के लोग टीएमसी के चाल, चरित्र और चेहरे से वाकिफ हो चुके हैं.

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दोहरा पैमाना अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां अखिलेश यादव और टीएमसी के अन्य नेता बीएलओ के फॉर्म को भरकर खुद social media पर पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यही लोग Political फायदा अर्जित करने के लिए एसआईआर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी ज्यादा दिनों तक प्रदेश की जनता को बेवकूफ नहीं बना पाएगी. पश्चिम बंगाल की जनता इस बात को भलीभांति जानती है कि कैसे टीएमसी ने इतने सालों के शासनकाल में सिर्फ जनता के हितों पर कुठाराघात किया है.

उन्होंने वक्फ संशोधन कानून पर कहा कि इसे संसद से पास किया गया है. यह पूरे देश में मान्य है, तो जाहिर सी बात है कि पश्चिम बंगाल में भी मान्य होगा. Chief Minister ममता बनर्जी को यह बात समझनी चाहिए कि पश्चिम बंगाल कोई बांग्लादेश में नहीं, बल्कि India का हिस्सा है. इसे लेकर कोई भी किंतु-परंतु नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के जिन कार्यकर्ताओं ने वक्फ की जमीन हथिया रखी है. ऐसे लोगों से जमीन मुक्त कराने का समय आ चुका है. सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इंडिया गठबंधन के लोग वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. आज गरीब मुसलमान भी इस बात को समझ पा रहे हैं कि वक्फ संशोधन कानून को क्यों लाया गया है. मेरा पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी से सवाल है कि वह जमीन को जबरन कब्जे से कब मुक्त करा रही हैं?

एसएचके/एबीएम