रेलवे के शेयरों में उछाल का नेतृत्व कर रहा टीटागढ़ वैगन्स

नई दिल्ली, 17 नवंबर . रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 5-10 फीसदी की तेजी रही.

टीटागढ़ वैगन्स 10 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 927 रुपये पर है. जबकि, रेलटेल 8 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 268 रुपये पर है.

इसके अलावा, इरकॉन 7 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 166 रुपये पर है, जबकि राइट्स 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 477 रुपये और आरवीएनएल 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 167 रुपये पर है. आईआरएफसी 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 76 रुपये पर है.

आरबीआई द्वारा असुरक्षित ऋणों के लिए भारांक बढ़ाने के बाद वित्तीय स्थिति पर थोड़ा असर पड़ने से बीएसई सेंसेक्स 128 अंक गिरकर 65853 अंक पर है.

एसबीआई 3 फीसदी से ज्यादा नीचे, एक्सिस बैंक 3 फीसदी नीचे, बजाज फाइनेंस 2 फीसदी से ज्यादा नीचे और आईसीआईसीआई बैंक 1 फीसदी नीचे है.

एबीएम

Check Also

टाटा टेक्नोलॉजीज ने लिस्टिंग के दिन सातवीं सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की

नई दिल्ली, 30 नवंबर . बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि …