जन्मदिन पर टिस्का चोपड़ा का पति संजय चोपड़ा के लिए पोस्ट

Mumbai , 26 नवंबर . मशहूर Actress टिस्का चोपड़ा के पति संजय चोपड़ा Wednesday को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर Actress ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी.

Actress ने इंस्टाग्राम पर पति संग तस्वीरें और कुछ मजेदार पलों की वीडियो पोस्ट कर ढेर सारा प्यार बरसाया. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरे प्यारे पति संजय चोपड़ा. आप बहुत दयालु, मजेदार, कमाल के कल्पनाशील और ऐसे इंसान हैं, जिनकी तरफ लोग अपने आप खिंचे चले आते हैं.”

उन्होंने लिखा, “जब आपकी कहानियां दुनिया के सामने आएंगी, तो लोग हैरान रह जाएंगे. शुरुआत हमारी ‘साली मोहब्बत’ से होगी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.”

Actress के इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि उनकी फिल्म ‘साली मोहब्बत’ जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आएगी.

Actress जल्द ही फिल्म ‘साली मोहब्बत’ से निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अनुराग कश्यप और वेटरन एक्टर शरत सक्सेना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की साधारण गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है. वो जिंदगी में अचानक बेवफाई और धोखे के जाल में फंस जाती है. फिर शुरू होती है उसकी जिंदगी की असली जंग. कहानी में प्यार, धोखा, बदला और आत्म-सम्मान जैसे कई गहरे मुद्दे छुए गए हैं. यह फिल्म जी5 पर जल्द ही रिलीज होगी.

इसका निर्माण जियो स्टूडियोज और मनीष मल्होत्रा मिलकर स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले कर रहे हैं.

टिस्का चोपड़ा पिछली बार फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थीं, जो 15 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. इससे पहले, उनकी तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने एडीजीपी कर्णिका आहूजा का रोल प्ले किया था, जिसमें वो खौफनाक और हत्यारे गैंग को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इस रोल में टिस्का की संजीदगी से भरी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

एनएस/एबीएम