नई दिल्ली, 13 जनवरी . देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने के बाद एक बार फिर से जाट समुदाय को आरक्षण दिलाने के मुद्दे को लेकर चर्चा अपने चरम पर है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी पर अब अंतरराष्ट्रीय दूहन खाप के प्रधान सतपाल सिंह ने से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण को लेकर आज तक हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. हमें आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. हमारा प्रतिनिधिमंडल कई बार इसे लेकर सरकार से मुलाकात कर चुका है. अब जब केजरीवाल ने इस संबंध में बयान दिया है, तो हमारे दिल में एक नई उम्मीद जगी है कि कोई है, जो हमारे लिए आवाज उठाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि आप मुझे वोट दो या ना दो. लेकिन, मैं आपके हित के लिए आवाज उठाता रहूंगा. हमारी मांग थी कि दिल्ली में आरक्षण की नीतियों में बदलाव किया जाए. हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी हमारे लोगों को आरक्षण दिया जाए. लेकिन, यहां गौर करने वाली बात है कि केजरीवाल ने खुद ही हमारे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि जाट समुदाय के साथ अन्याय हुआ है. लेकिन, अब हम आगे ऐसा होने नहीं देंगे. मैं जाट समुदाय के मुद्दों को उठाने का काम करूंगा.
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जब कई महीनों तक किसान भाई दिल्ली की सीमा पर बैठे रहे, तो अरविंद केजरीवाल ने किसानों की बहुत मदद की. उन दिनों अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किसानों की हर जरूरतों को पूरा किया. उन्होंने किसानों की बिजली, पानी से लेकर सभी जरूरतों की पूर्ति की.
उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो लगे ही रहते हैं. मैं किसी राजनीतिक दल का नेता नहीं हूं. मैं खाप से जुड़ा हुआ हूं. लेकिन, भाजपा के लोगों से सिर्फ इतना ही पूछना चाहूंगा कि आपने आज तक जाट समुदाय के लिए क्या किया?
–
एसएचके/