राजस्‍थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी, मिले विशेष राज्‍य का दर्जा : टीकाराम जूली

jaipur, 18 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के राजस्‍थान दौरे को लेकर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने Thursday को कहा कि चुनाव के समय पीएम बड़े वादे करते हैं. वास्‍तविकता यह है कि राजस्‍थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. लोगों को परेशानी होती है. Rajasthan को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

टीकाराम जूली ने से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं. जनता ने उन्हें दो बार 25-25 सीटें Rajasthan से दी हैं. इस बार 14 सांसद Rajasthan से दिए हैं, इसके बावजूद Rajasthan मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं. मैं चाहूंगा कि Rajasthan को विशेष राज्य का दर्जा मिले.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बाढ़ और अतिवृष्टि से Rajasthan में 200 लोगों की जान गई हैं. किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, पशु मरे हैं. Rajasthan Government ने कोई मदद नहीं की. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने ईआरसीपी का शिलान्यास किया, इसके लिए केंद्र की तरफ से कितना पैसा आया? यह योजना हमने बनाई थी, हमारे समय में दो बांध बन गए थे.

टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कहा कि राहुल गांधी डाटा के साथ अपनी बात रख रहे हैं. चुनाव आयोग और भाजपा Government को तथ्यों के हिसाब से बात रखनी चाहिए. उसे यह मान लेना चाहिए कि चुनाव आयोग ने गलत किया और वोट चोरी कर इन लोगों ने Government बनाई है.

पीएम Narendra Modi के जन्‍मदिन के अवसर पर विदेश के नेताओं द्वारा दी गई बधाइयों को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को पता नहीं कितने देशों के लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं देते थे. आज social media का दौर है, हर कोई पोस्‍ट कर देता है. पीएम मोदी ने मार्गदर्शक मंडल के लिए जो 75 साल का नियम बनाया है, उसकी पहल भी करें.

एएसएच/वीसी